
जनजातीय कार्य मंत्रालय की अनुषंगी इकाई TRIFED के नये मुख्यालय का उद्घाटन ओखला इंडस्ट्रियल एरिया, नई दिल्ली में किया गया । नई दिल्ली स्थित यह मुख्यालय सभी सुविधाओं से युक्त है। TRIFED जनजातियों के उत्थान और आजीविका के साधन बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। ये बातें जनजातीय मामलों के केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कही ।
उन्होने बताया कि आज मैंने “संकल्प से सिद्धि – मिशन वन धन” का शुभारंभ किया। माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के आह्वान के अनुरूप, ट्राईफेड द्वारा कई पहल चलाई जा रही है। आज शुरू की गई अन्य पहलों में वन धन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन प्रमुख है।
अर्जुन मुंडा ने बताया कि वन धन प्रस्तावों को ऑनलाइन प्राप्त करने और उन पर आगे की कार्यवाही करने के लिए डिजाइन की गई इस सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन में जहां एक ओर भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) इंटीग्रेशन उपलब्ध है ।वहीं दूसरी ओर यह एप्लिकेशन वन धन परियोजना के कार्यान्वयन से संबंधित गतिविधियों की निगरानी करने के साथ-साथ संबंधित रिपोर्ट भी तैयार कर सकता है। एक डिजिटल कनेक्ट कार्यक्रम, जिसके तहत दोतरफा संचार प्रक्रिया स्थापित करने का प्रस्ताव है, का भी आज शुभारंभ किया गया।