गया से श्रीकांत
गया: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की वर्चुअल बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें जिले के 24 प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने किया। इस दौरान बिहार सरकार के अनुसूचित जाति मंत्री संतोष कुमार सुमन सहित पार्टी के प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल हुए।
इस मौके पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिलाध्यक्ष टूटू खान ने कहा कि वर्चुअल बैठक में जिले के 24 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष के अलावा सचिव, महासचिव एवं सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। सभी लोगों ने अपनी उपस्थिति ज्यादा से ज्यादा रखी है। यह संगठन के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कोरोना को लेकर चल रहे वैक्सीनेशन एवं पार्टी विस्तार को लेकर चर्चा की है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर गरीब एवं दलित समाज के लोगों के बीच जिस तरह से भ्रम फैलाया जा रहा है, उसी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि पार्टी के कार्यकर्ता वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करेंगे। हमारा प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करें। ताकि कोरोना महामारी से बचाव हो सके। इसके अलावा बैठक में पार्टी विस्तार एवं आगे की रणनीति पर चर्चा की गई है। हर हाल में संगठन को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं को आगे की रणनीति से रूबरू कराना ही बैठक का उद्देश्य था। इस बैठक में हुई बातों को कार्यकर्ताओं ने गंभीरता पूर्वक लिया है। पार्टी के आलाकमान से मिले दिशा-निर्देश के अनुसार कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क करेंगे।