Tuesday 11th of November 2025 12:10:40 AM
HomeBreaking Newsपत्रकार बैजनाथ महतो मामले में सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री को लिखा...

पत्रकार बैजनाथ महतो मामले में सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

घायल पत्रकार के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था हो
घायल पत्रकार के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था हो

अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होना बेहद दूर्भाग्यपूर्ण- संजय सेठ

राँची। गंभीर रूप से घायल वरिष्ठ टीवी पत्रकार बैजनाथ महतो की गंभीर स्थिति को देखते हुए सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि घटना के 2 दिन के बाद भी अभी तक हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

सांसद संजय सेठ ने मुख्यमंत्री को बताया कि बैजनाथ महतो की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। सरकारी स्तर पर उनके बेहतर इलाज का प्रबंध किया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि बैजनाथ महतो को एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली या अन्य किसी अत्याधुनिक अस्पताल में ले जाया जाए और उनका बेहतर उपचार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने बैजनाथ महतो के हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार किए जाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है।

संजय सेठ ने कहा कि पत्रकार पर हमला सीधे-सीधे शासन व्यवस्था को चुनौती है और राज्य सरकार और प्रशासन को अविलंब इस घटना से पर्दा उठाना चाहिए। पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही बैजनाथ महतो का बेहतर इलाज हो सके, इस दिशा में मुख्यमंत्री को खुद संज्ञान लेना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments