Monday 15th of September 2025 07:07:54 AM
HomeBreaking Newsसुरेन्द्र भुईयां की जगह सुरेन्द्र रजवार को दे दिया प्रधानमंत्री आवास का...

सुरेन्द्र भुईयां की जगह सुरेन्द्र रजवार को दे दिया प्रधानमंत्री आवास का पैसा ! तीन साल से केस झेल रहा है पीड़ित

  • बिना जाँच किये ही रंका प्रखंड विकास अधिकारी ने लाभुक पर रंका थाना में किया था एफआईआर ।
  • एफआईआर के तीन साल बाद भी नही हुआ दूध का दूध पानी का पानी।
  • तीन साल के बिना किसी गलती के दर दर भटक रहा है लाभुक कोई देखने वाला नही है सब यहाँ राम भरोसे।
  • आखिर कब मिलाएगा सुरेन्द्र भईया को न्याय….???
  • पलामू सासंद विष्णु दयाल राम जी को भी लिखित आवेदन दिया गया है।
सुरेन्द्र राम को पैसे भी नहीं मिले, केस भी हो गया
सुरेन्द्र राम को पैसे भी नहीं मिले, केस भी हो गया

गढ़वा जिला के रंका प्रखंड के बन्दू चुतरु पंचायत निवासी सुरेन्द्र भुईया को 2018 में प्रधानमंत्री आवास दिया गया था , जिसका पहला किस्त 26000 रुपया दूसरे के खाता में चला गया था । इस कारण वह प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाया था प्रखंड विकास अधिकारी रंका के द्वारा रंका थाना में 11/09/2018 को 406 , 420/34 मामला दर्ज कराया जाता है। शासकीय अधिकारी के द्वारा जाँच भी नही कराया जाता है कि उसके अकाउंट में पैसा आया है कि नही बिना जाने मामला को दर्ज करा दिया जाता है। जब इसकी पूरी जानकारी लाभुक सुरेंद्र भईया के परिजन रोते बिलखते उज्वल दुनिया संवाददाता गढ़वा सोनू गुप्ता के पास आते हैं तो इस मामले की जांच कराई जाती है । सच पाया जाता है कि गरीब परिवार सुरेंद्र भुइया को अभी तक पैसा नही मिला है । सुरेंद्र भुईया का कहना है कि मेरे को न्याय चाहिए और मेरा जो पैसा अभी तक नहीं मिला है वह मुझे मिलना चाहिए।

सांसद प्रतिनिधि रंका दक्षिणी निर्मल गुप्ता का कहना है कि लाभुक सुरेन्द्र भुईया के साथ गलत हुआ वह बहुत ही गरीब लोग है बिना जाँच किये एफआईआर नही करना चाहिए आज तीन साल हो गया अभी तक पहला क़िस्त नही मिला है पूरी जानकारी पलामू सासंद विष्णु दयाल राम जी को को बताया गया उन्होंने कायवाही करने की बात कही है ।

जब रंका प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष प्रजापति से उज्वल दुनिया संवाददाता सोनू गुप्ता बात की जाती है तो रंका BDO जांच कराई तो उन्होंने उन्हीने भी सही पाया । उस गरीब परिवार को अभी तक 26000 रुपया नही मिला है । उन्होंने उसे पैसा दिलाने की बात कही।
रंका थाना प्रभारी नीतीश से पूछे जाने पर बताया कि बहुत ही पुराना मामला में इसे दिखवाता हूँ।

एफआईआर के तीन साल बाद भी नही हुआ दूध का दूध पानी का पानी
एफआईआर के तीन साल बाद भी नही हुआ दूध का दूध पानी का पानी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon