लातेहार में पुलिस अधीक्षक प्रशांत आंनद ने किया छह पुअनि (दरोगा) का ट्रांसफर
उज्ज्वल दुनिया
लातेहार लातेहार ज़िले में छह पुअनि (दरोगा) का स्थानांतरण और पदस्थापन किया गया है। हेरहंज,बरवाडीह और मनिका के थाना प्रभारियों को बदल दिया गया है जबकि हेरहंज के थाना प्रभारी को बालूमाथ का थाना प्रभारी बनाया गया है।
बताते चलें कि बालूमाथ थाना प्रभारी का पद तत्कालीन थाना प्रभारी के निलंबन के बाद पिछले कुछ दिनों से रिक्त चल रहा था।
विवादों में रहे बरवाडीह के थाना प्रभारी प्रदीप वर्मा को लातेहार थाना भेजा गया है वहीं मनिका के थाना प्रभारी नितीश कुमार को बालूमाथ थाना में पदस्थापित किया गया है। हेरहंज के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो को बालूमाथ का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। हेरहंज थाना के नए थाना प्रभारी जमील अंसारी को बनाया गया।