कोलकाता की एक विधानसभा सीट है बेहाला पूर्वी । इस सीट पर TMC से खड़ी हैं रत्ना चटर्जी जो BJP नेता शोभन चटर्जी की पत्नी हैं। रत्ना चटर्जी का आरोप है कि उसके पति शोभन का बैसाखी चटर्जी के साथ अवैध संबंध हैं। उधर BJP ने बेहाला पूर्वी सीट से Hot & Glamorous पायल सरकार को उतारकर बैसाखी और रत्ना चटर्जी दोनों से पंगा ले लिया है।

शोभन चटर्जी और बैसाखी की वजह से भारतीय जनता पार्टी की कई बार किरकिरी हो चुकी है। दोनों करीब दो साल पहले भाजपा में शामिल हुए थे। और डेढ़ साल तक पार्टी के मंच पर एक बार भी नहीं गए क्योंकि शोभन ने दावा किया था कि उनकी महिला मित्र बैसाखी काे पार्टी ने कथित तौर पर स्वागत नहीं किया था।

पत्नी रत्ना का आरोप- “मेरे सामने ही शुरू हो जाते थे शोभन और बैसाखी”
उधर शोभन और बैसाखी चटर्जी का प्रेम-प्रसंग शोभन की पत्नी रत्ना को पसंद नहीं आया। रत्ना चटर्जी का आरोप है कि शोभन और बैसाखी कभी-कभी उसके सामने ही शुरू हो जाते थे। रत्ना चटर्जी ने शोभन के खिलाफ़ तलाक की अर्जी लगाते हुए ममता बनर्जी को अपना दुख बताया। ममता बनर्जी ने रत्ना को शोभन चटर्जी के बेहाला पूर्वी सीट से उम्मीदवार बनाया है।
BJP ने शोभन चटर्जी का टिकट काटकर पायल सरकार को उम्मीदवार बनाया
उधर BJP बेहाला पूर्वी सीट को पारिवारिक लड़ाई का अखाड़ा नहीं बनाना चाहती थी । लिहाजा BJP ने शोभन चटर्जी की जगह वहां से Hot & Glamorous पायल सरकार को उम्मीदवार बनाया है। BJP ने शोभन चटर्जी को बेहाला पश्चिम से चुनाव लड़ने को कहा । लेकिन बेहाला पश्चिम से शोभन के दोस्त और राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी TMC के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए शोभन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और नाराज़ होकर BJP से इस्तीफा दे दिया ।

शोभन ने अपनी पत्नी पर ग़ैर-मर्दों से संबंध का लगाया आरोप
उधर कोलकाता के पूर्व मेयर और बेहाला पूर्वी सीट से दो बार विधायक रहे शोभन चटर्जी ने अपनी पत्नी पर कई गैर मर्दों से संबंध बनाने का आरोप लगाया। एक बंगाली चैनल को दिए इंटरव्यू में शोभन चटर्जी ने कहा था कि उनकी पत्नी रत्ना का दिल एक मर्द से नहीं भरता, वो अपनी भूख मिटाने के लिए कई मर्दों के साथ सोती है ।
