Saturday 13th of September 2025 07:12:34 AM
Homebalochistanइमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तान उपचुनावों का बहिष्कार करने का फैसला...

इमरान खान की पार्टी ने पाकिस्तान उपचुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) ने आगामी राष्ट्रीय और प्रांतीय उपचुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। यह निर्णय जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सुझाव के आधार पर पार्टी की राजनीतिक समिति ने लिया।

कई सीटें मई 9, 2023 के दंगों में पीटीआई नेताओं की सज़ा के बाद खाली हुई थीं। मंगलवार को अडियाला जेल में खान की कानूनी टीम से मुलाकात के बाद उनकी बहन अलीमा खान ने मीडिया को यह संदेश दिया। उन्होंने बताया कि खान चाहते हैं कि पार्टी उपचुनावों में हिस्सा न ले और संसदीय समितियों से भी इस्तीफ़ा दे।

पूर्व नेशनल असेंबली स्पीकर असद क़ैसर ने कहा कि खान का मानना है कि उपचुनावों में हिस्सा लेने से सरकार की “ग़ैरक़ानूनी कार्रवाई” को वैधता मिल जाएगी। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस फैसले को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पीटीआई अब एक “वन-मैन शो” बनकर रह गई है।

चुनाव आयोग के अनुसार, उपचुनाव 18 सितंबर को वज़ीराबाद, लाहौर-XIII और मियांवाली-III सीटों पर होंगे, जबकि अन्य सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon