उज्ज्वल दुनिया संवाददाता
बरही। बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहीडीह निवासी अनिता देवी पति राजेश चौधरी के एयरटेल पेमेंट बैंक के वॉलेट से 90 हजार 655 रुपए का अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी सूचना भुक्तभोगी अनिता देवी ने बरही थाना में लिखित आवेदन देकर पुलिस को जानकारी दी है कि वह प्लस 2 हाई स्कूल बरही के सामने ग्राहक सेवा केंद्र चलाती है, जिसके लिए एयरटेल पेमेंट बैंक के वॉलेट में उन्होंने 90 हजार 655 रुपया रखा था, लेकिन 20 फरवरी 2024 को उनके खाते से थोड़े थोड़े अमाउंट कर के कुल 90 हजार 655 रुपए का अवैध निकासी कर लिया गया। उन्होंने उक्त मामले की जांच करते हुए अपने रुपये की बरामदगी की मांग की है। इधर बरही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अनिता देवी द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने पेमेंट वॉलेट में धन जमा किया था जो कि उनके व्यावसायिक केंद्र के लिए उपयोग होता है, लेकिन वे यहां बताती हैं कि कुछ अज्ञात राशि 20 फरवरी 2024 को उनके खाते से कट ली गई। इस मामले की जांच के लिए उन्होंने पुलिस से मदद मांगी है। बरही पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है ताकि अपराधियों को दंडित किया जा सके और अनिता देवी को उनकी राशि की वापसी की जा सके।