
धनबाद । गूगल ने अभिनव को 56 लाख का पैकेज ऑफर किया है । हालांकि अभिनव जुलाई में गूगल में जॉइन करेंगे । फिलहाल वे अंतिम वर्ष का छात्र होने के नाते अपनी डिग्री के इंतेजार में हैं। अप्रैल 2022 में उनका कोर्स पूरा हो जायेगा। अभिनव अभी बैंगलोर की एक कंपनी में कार्यरत है। गूगल में भी वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्य करेंगे ।
अभिनव 2017 -2022 बैच के छात्र हैं । अभिनव मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के झझा गांव रहने वाले है । उनके पिता सेवा कांत झा ओडिशा के किसी निजी कंपनी में फोरमैन के पद पर कार्यरत हैं । उनके छोटा भाई केरल में आईआईटी में पढ़ाई कर रहा है । माता किशोरी झा घरेलू महिला है ।
अभी अभिनव कोविड में बंदी के कारण भुनेश्वर में अपने पिता के पास हैं। अभिनव अपने पिता और परिवार के लोगो को अपनी प्रेरणा मानते हैं। उनका सपना है कि हमारे देश में भी अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर बने और हम अपने तमाम साथियो से अनुरोध करेंगे कि मेहनत करे और विदेशो में बन रहे सॉफ्टवेयर से भी अधिक उपयोगी सोफ्टवायर तैयार करें।