Wednesday 16th of July 2025 12:58:50 PM
HomeBreaking NewsIIIT-इलाहाबाद के प्रथम वर्ष के B.Tech छात्र ने की आत्महत्या, पढ़ाई का...

IIIT-इलाहाबाद के प्रथम वर्ष के B.Tech छात्र ने की आत्महत्या, पढ़ाई का दबाव बना कारण: पुलिस

प्रयागराज: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) इलाहाबाद के एक 20 वर्षीय प्रथम वर्ष के बी.टेक छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, छात्र मडाला राहुल चैतन्य (20) श्रवण बाधित श्रेणी में दाखिला लिया था और पढ़ाई के दबाव के कारण अवसाद में था।

असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) धूमनगंज अजेन्द्र यादव ने बताया कि चैतन्य ने शनिवार रात आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को SRN अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

IIIT-इलाहाबाद के जनसंपर्क अधिकारी पंकज मिश्रा ने बताया कि “चैतन्य पिछले तीन महीने से कक्षाओं में नहीं आ रहा था और पढ़ाई के दबाव के कारण तनाव में था। उसने अपनी मां को भी इस बारे में बताया था।”

इसके अलावा, शनिवार रात ही एक अन्य प्रथम वर्ष के बी.टेक छात्र, कटरावत अखिल (20) की हृदयगति रुकने (cardiac arrest) से मौत हो गई। अखिल भी तेलंगाना के निवासी थे और कई बीमारियों से ग्रसित थे।

IIIT प्रशासन ने दोनों छात्रों की मौत की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जो एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट संस्थान के निदेशक को सौंपेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments