Thursday 23rd of October 2025 07:39:37 AM
HomeBreaking Newsमन में अगर आस्था हो तो भगवान सभी जगह है, लेकिन मन...

मन में अगर आस्था हो तो भगवान सभी जगह है, लेकिन मन में राक्षस हो तो सब जगह दुश्मन: हेमंत सोरेन

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा भवन के अंदर नमाज रूम पर हो रही सियासत को दुखद बताया है। जब मुख्यमंत्री सदन से बाहर निकले तो पत्रकारों ने उनसे विपक्ष के रवैये को लेकर सवाल पूछा । इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि जब दल के पास कोई मुद्दा नहीं रहा जाता है तो इसी तरह का आचरण अपनाकर सदन को बाधित करते हैं।  विपक्ष का यह प्लान पहले से तय था।

उनको हमारा कोई भी जवाब संतुष्ट नहीं कर सकता

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पूछा कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने नमाज रूम की जगह प्रार्थना रूम करने को कहा है, जहां कोई भी आकर पूजा-पाठ कर सकता है। इसपर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि क्या आपको लगता है कि इससे विपक्ष हंगामा नहीं करेगा ? दरअसल वो किसी न किसी बहाने विवाद पैदा करते रहेंगे और सदन को बाधित करते रहेंगे। उनकी सोंच ही खराब है।

जब मन में भक्ति हो तो हर जगह भगवान

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनलोगों को भजन के लिए अलग से जगह नहीं चाहिए. वे तो बस राजनीति कर रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने दार्शनिक अंदाज में कहा कि जब मन में भक्नति हो तो हर जगह शिवालय है, लेकिन जहां मन में ही राक्षस हो तो  फिर हर जगह दुश्मन ही दुश्मन हैं।

बता दें कि आज सदन में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल था। इस पर हेमंत सोरेन ने कहा कि हर मुद्दे पर जवाब देने की पूरी तैयारी थी। ये दुर्भाग्य है और ऐसी मानसिकता की वजह से राज्य के विकास में जो गति मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि मन में अगर आस्था हो तो भगवान सभी जगह है, लेकिन मन में राक्षस हो तो सब जगह दुश्मन। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सरकार का पक्ष सुनना ही नहीं चाहते हैं। या पहले से ही करके रखें है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments