मैं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिला क्योंकि उनके साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। यह शिष्टाचार मुलाकात थी। बैठक का कोई एजेंडा होगा तो बताएंगे। अगर किसी को बदलने से पार्टी मजबूत होती है तो आलाकमान कर सकता है । लेकिन मुझे लगता नहीं कि कोई बदलाव होगा। अपने दिल्ली दौरे पर पूछे गये सवाल पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरावं ने ये बयान दिया ।
I met party's senior leaders as I've good relations with them. It was a courtesy meet. If there is an agenda for meeting, we will tell. If changing anyone makes the party strong then High Command can do it. I think there won't be any change: Jharkhand PCC Chief Rameshwar Oraon pic.twitter.com/qrTbgMelhM
— ANI (@ANI) June 19, 2021
12वें मंत्री पद बात करने में दिल्ली नहीं आया था
रामेश्वर उरावं ने कहा कि हम झारखंड कैबिनेट में बची हुई एक सीट के लिए दावा कर रहे हैं ये सच है। लेकिन किसे मंत्री रखना है और किसे नहीं, ये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विशेषाधिकार है । लेकिन मैं इतना स्पष्ट करना चाहूंगा कि इस बार न मैं और न ही सीएम हेमंत सोरेन 12वें मंत्री के लिए दिल्ली आए हैं।
मीडिया में लग रही अटकलों पर बोलने से इनकार
रामेश्वर उरावं ने कहा कि हाल में मीडिया में झारखंड सरकार, मंत्रिमंडल विस्तार और न जाने किन-किन मुद्दों पर अटकलें लगाई गईं। मैं बस इतना कहूंगा कि इनका कोई आधार नहीं है। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि हेमंत सोरेन की सरकार अच्छा काम कर रही है और यह सरकार पूरे पांच साल चलेगी। इसकी मैं आपको गारंटी देता हूं।