Monday 15th of September 2025 08:45:58 AM
HomeBreaking Newsबीजेपी ने आंखे दिखाईं तो गिर जाएगी बिहार सरकार

बीजेपी ने आंखे दिखाईं तो गिर जाएगी बिहार सरकार

नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह
नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह

लोजपा का तंंज,  नीतीश बीजेपी से कम सीटें जीतने के बाद भी “कमल” दल को औकात दिखा रहे हैं

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत इतनी कि नीतीश उनको मिलने का भी वक्त नहीं देते – लोजपा

सिवान: राजनीतिक गलियारे में इन दिनों सिवान की भी खूब चर्चा हो रही है. कभी एमएलसी टुन्ना पांडेय की तो कभी शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के समर्थन को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू है. इधर, रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी और बड़हरिया से पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूट जाएगा.

सिवान के खान ब्रदर्स की जेडीयू में इंट्री, बीजेपी ने किया विरोध

बिहार के चर्चित खान ब्रदर्स के रईस खान से अपने आवास पर घंटों मुलाकात के बाद पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने मीडिया से बात की. कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार की सरकार अब ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी. इस दौरान बीजेपी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि बीजेपी ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बर्बाद कर देना चाहती है. बीजेपी नहीं चाहती कि नीतीश मुख्यमंत्री बने रहें

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर भी साधा निशाना

बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर समय-समय पर किए जा रहे हमले पर करार जवाब देते हुए कहा कि मीट बेचने वाला भी आज हमारे नेता पर हमला बोल रहा है. आज वे साथ में ही रहकर पार्टी विरोधी का काम कर रहे हैं. अगर लगता है कि राजपाट नहीं संभल रहा है तो आप इस्तीफा दे दीजिए. बिहार में नीतीश कुमार जितना बड़ा चेहरा बीजेपी में कोई नेता ही नहीं है.

गिरेगी सरकार तो हिल जाएंगे मोदी और योगी

पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिहार में सरकार गिरती है तो मोदी-योगी हिल जाएंगे. देश में मोदी-योगी के बाद नीतीश कुमार ही सबसे बड़ा चेहरा हैं जो देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे नीतीश

पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि बीजेपी से हटने के बाद नीतीश की सरकार कांग्रेस के समर्थन से बनेगी. सब कुछ बात चल रही है. घबराने की जरूरत नहीं है. श्याम बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा कि बहुत हो गया. अब आम जनता के बीच चुनाव कराने के लिए चलना चाहिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon