Friday 19th \2024f April 2024 04:52:33 PM
HomeBreaking Newsईचागढ़: राशन दुकान बंद कर घर जा रहे दो युवकों से हथियार...

ईचागढ़: राशन दुकान बंद कर घर जा रहे दो युवकों से हथियार के बल पर 22 हजार रुपये की लूट

सरायकेला। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोड़ो-तिरुलडीह मार्ग के बिष्टाटांड़ एसएम पब्लिक स्कूल के पास शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे मिलनचौक से राशन दुकान बंद कर एक बाइक पर घर जा रहे सोड़ो गांव निवासी करीब 17 वर्षीय सचिन साहू व उसके राशन दुकान में काम करने वाले मुकेश कुमार से दो अज्ञात अपरधियों ने पिस्टल की नोंक पर दोनो को रोक कर बाइक का चाबी व मोबाइल फोन छीन लिया। फोन व चाबी छिनने के बाद करीब 22 हजार रुपये भी लूट लिया व उसके बाद बाइक की चाबी व फोन को सामने में फेंक दिया और खेत के रास्ते से दोनो अज्ञात अपराधी भाग निकले। जिसके बाद सचिन साहू ने इस घटना की जानकारी अपने पिताजी पदमालोचन साहू को दिया पदमालोचन साहू ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ईचागढ़ थाना की पुलिस ने लूटकांड की घटना की जानकारी ली ओर जगह-जगह तलाशी में जुट गई। हालांकि इस संबंध में ईचागढ़ थाना की पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने दोनों मोबाइल और बाइक की चाबी को बरामद कर लिया है। बता दें कि पिछले 24 अगस्त 2021 को भी ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पिलीद जंगल के पास शाम करीब साढ़े सात बजे दो हथियारबंद अज्ञात अपराधियो ने सोनाहातु थाना क्षेत्र के तिलाईपीढ़ी गांव निवासी डॉ आंनद महतो से हथियार के बल पर मोटरसाइकिल, मोबाइल आदि लूट कर फरार हो गए थे। उसवक्त डॉ. आंनद महतो मिलन चौक से अपने क्लीनिक बंद कर अपने घर तिलाईपीढ़ी जा रहे थे, इसी दौरान दो युवक ने पीछा करते हुए हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पदमालोचन साहू का है बड़ाचुनचुनिया में पेट्रोल पंप

पदमालोचन साहू का पेट्रोल पंप का फ़ाइल फ़ोटो

पदमालोचन साहू का सिल्ली-रांगामाटी सड़क के बड़ाचुनचुडिया के पास पेट्रोल पंप हैं और मिलन चौक में राशन (किराना) की दुकान भी है। रोजाना की तरह पदमालोचन साहू का बेटा सचिन साहू दुकान बंद कर घर जा रहा था। तभी दो अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर सचिन साहू से नगद 22000 लूटकर फरार हो गए वहीं घटना के बाद पूरे मिलन चौक के आसपास क्षेत्र के दुकानदार बदमाशों की तलाश में चौक चौराहों में नजर आए। मालूम हो कि मिलन चौक के व्यवसाय विगत कई सालों से मिलन चौक में पुलिस चौकी की मांग कर रहे है। लेकिन जिला पुलिस प्रशासन की ओर से मिलनचौक के व्यवसाय को अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। जिसका खामियाजा मिलन चौक के व्यवसायियों को भुगतना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments