Monday 26th of January 2026 08:58:34 AM
HomeLatest Newsईचागढ़: बामुनडीह स्कूल में चोरी के मामले का खुलासा, तीन गिरफ्तार, समान...

ईचागढ़: बामुनडीह स्कूल में चोरी के मामले का खुलासा, तीन गिरफ्तार, समान भी बरामद

 

 प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद एसडीओपी एवं अन्य पदाधिकारी

सरायकेला। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सोडो पंचायत के अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामुनडीह में बीते 23 जून 2021 के रात्रि को हुए चोरी के मामले का पुलिस ने महज चार दिनों में ही खुलासा कर दिया है। जहां मामले में पुलिस ने बिष्णु लोहरा, सुकलाल महतो और गोलक महतो को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तीनों गिरफ्तार अभियुक्त ईचागढ़ थाना क्षेत्र के ही ख़िरी गांव के रहने वाले है। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल के एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल में चोरी की घटना होने के बाद स्कूल के प्रचार्य के द्वारा ईचागढ़ थाना में लिखित आवेदन दिया गया था। जहां इसके बाद ईचागढ़ थाना में कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया और एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इसके बाद ईचागढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए तीनों अभियुक्तों को 27 जून 2021 को गिरफ्तार किया गया। पुलिस इन तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी किये गए एक टैब, एक फिंगर प्रिंट स्कैनर, दो सीलिंग फैन, एक हारमोनियम, 6 पीस स्कूल बैग, दीवाल घड़ी, एक मल्टीमीटर और एक कैलकुलेटर भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, तीनों का पूर्व में कोई आपराधिक इतिहास नही है। महज चार दिनों में मामले का खुलासा कर लेने पर एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने ईचागढ़ थाना की पुलिस टीम की कार्यों की काफी सराहना की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, एएसआई सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments