रांची: कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की प्रधान सचिव को अतिरिक्त जिम्मा मिला है. उन्हें उद्योग विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. इस बाबत देर रात कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है. बता दें इससे पहले उद्योग विभाग की प्रधान सचिव पूजा सिंघल थी. अभी भ्रष्टाचार के आरोप में राज्य सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. ऐसे में जब तक स्थायी नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक वंदना दादेल उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी.