रांची: झारखंड में चर्चा का विषय बनी आईएएस पूजा सिंघल को पिछले दिन मनी लौंडरींग और मानरेगा घोटाला से संबंधित मामले में ईडी ने समन किया था जिसके बाद पूजा सिंघल अपने पति अभिषेक झा के साथ पूछताछ के लिए एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के ऑफिस पहुंची. इस बीच ईडी ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ऑफिस के आसपास भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है.
आपको बता दें कि ईडी ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था. इन्हें ईडी के दफ्तर में 10 मई को सुबह 10.30 बजे पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया गया था. उद्योग एवं खान विभाग की सचिव पूजा सिंघल 31 मई तक छुट्टी पर चली गयी हैं. उन्होंने मुख्य सचिव को इसकी जानकारी देते हुए कार्मिक विभाग को सूचित किया है.