झारखंड सरकार गिराने के आरोपी अमित सिंह और कोलेबिरा से कांग्रेस के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। लोग इसपर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होने पर नमन विक्सल कोंगाड़ी ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी । उन्होने कहा कि वे अमित सिंह से मिले जरुर थे, लेकिन वो विधानसभा चुनाव के वक्त । पार्टी के एक कार्यक्रम के सिलसिले में वे धनबाद सर्किट हाउस में ठहरे थे, वहीं कई कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ तस्वीर खिंचवाई थी। उसी में एक अमित सिंह भी था…नमन विक्सन कोंगाड़ी ने कहा कि वो अमित सिंह को जानते तक नहीं हैं…
मुझे मुंहमांगी कीमत और मंत्री पद का ऑफर दिया गया
कोलेबिरा विधायक ने कहा कि मुझे भी कुछ लोगों ने पाला बदलने का ऑफर दिया था। उन्होने कहा कि पहले तो मेरे आसपास के लोगों से संपर्क किया गया, लेकिन फिर मेरे पास भी कई बार लोग आए और मुझे पाला बदलने पर मंत्री पद और मुंहमांगी रकम देने का ऑफर किया । इस बात की जानकारी मैंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरावं, प्रभारी आरपीएन सिंह को भी दी थी।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को भी मैंने समझाया था- नमन विक्सल कोंगाड़ी
कोलेबिरा के कांग्रेस विधायक ने कहा कि मेरे साथ जो हुआ इसकी जानकारी मैंने सीएम हेमन्त सोरेन को भी दी थी। मैंने उन्हें समझाया भी था कि विधायकों की नाराजगी दूर करिए वरना विरोधी इसका फायदा भी उठा सकते हैं। मैंने उन्हे विधायकों को दिए जा रहे ऑफर के बारे में भी बताया था । मैं आज भी कहता हूं कि विधायकों की चिंताओं को दूर किया जाना चाहिए ।