Thursday 29th of January 2026 10:16:09 AM
HomeBreaking Newsमैं भी हूँ एलेक्सन एंबेसडर टूण्डी बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया

मैं भी हूँ एलेक्सन एंबेसडर टूण्डी बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया

टुंडी : भारत निर्वाचन आयोग / मंत्रिमंडल निर्वाचन झारखंड के निर्देशानुसार मंगलवार को इलेक्शन एंबेसडर सोशल मीडिया कैंपेन संचालित किया गया इस दौरान मैं भी हूँ एलेक्सन एंबेसडर टूण्डी बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने अपने सरकारी वाहन को मातदाता जागरुक्ता पोस्टर लगाकर उसे मातदाता जागरुक्ता रथ मे तबदिल कर अहले सुबह रतनपुर पंचायत के संत जेवियर्स उच्च विद्यालाय गादी टुण्डी पहुँचकर वहां पढने वाले डेढ़ हजार बच्चो के बीच सुबह का प्रार्थना मे पहुँचकर बच्चो को चुनाव के बारे मे बिस्तार से जानकारी दिया तथा मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलाया गया साथ ही बच्चो को अपने माता पिता को 25 मई को मतदान करने तथा उन्हे मातदान केन्द्र मे बीएलओ द्वारा दिया मातदाता पर्ची के साथ आवश्यक कौन कौन से परिचय पत्र लेकर जाना है इसके बारे में बिन्दुवार जानकारी दिए उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान कराना मेरी पहली प्राथमिकता है इसे पूरा करने मे सबका सहयोग लेने आया हूँ
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments