Wednesday 5th of February 2025 09:59:24 AM
HomeViral Newsपत्नी एक रात में पांच बार Sex के लिए करती है मजबूर,...

पत्नी एक रात में पांच बार Sex के लिए करती है मजबूर, शख्स ने लगाई अदालत से गुहार

आपने पति द्वारा पत्नी के साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाने के कई खबरें देखी-सुनी होगी, लेकिन पहली बार एक पति ने अपनी पत्नी पर जबरदस्ती यौन संबंध बनाने और बलात्कार का आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस दर्ज कराया है।

पति ने अपनी पत्नी पर लगाया रेप का आरोप
पति ने अपनी पत्नी पर लगाया रेप का आरोप

जज साहब,  मेरी पत्नी मेरे साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाती है। मना करने पर मार-पीट करती है । वह एक रात में पांच -पांच बार सेक्स के लिए मजबूर करती है । ये गुहार लगाई है मध्यप्रदेश खंडवा के रहने वाले मोहन श्रीवास्तव (बदला हुआ नाम) ने । अपने आवेदन में मोहन श्रीवास्तव ने कहा है कि वे एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।  उनकी शादी 2011 में इंदौर की रहने वाली शालिनी श्रीवास्तव के साथ हुई।  शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चलता रहा,  लेकिन एक-दो महीने बीतते-बीतते उनकी पत्नी लगातार बार-बार Sex के लिए दबाव बनाने लगी। वो दिन में तीन तीन बार सेक्स के लिए मजबूर करती थी। एक रात में पांच-पांच बार सेक्स करती थी । जब वह इनकार करते तो उन्हें पीटती थी।

पांच-पांच बार Sex के लिए मजबूर करती है पत्नी 

मोहन श्रीवास्तव के वकील ने कोर्ट में बताया कि उनके मुवक्कील अपनी पत्नी के द्वारा यौन प्रताड़ना के शिकार हैं,  लिहाजा उन्होंने कोर्ट से इंसाफ की गुहार लगाई है।  पीड़ित पति ने अदालत में तलाक की अर्जी लगाते हुए कहा है कि या तो अदालत उन्हें पत्नी से छुटकारा दिलाए या पत्नी को इतना ज्यादा Sex न करने के लिए कहे । मामला फिलहाल मध्यस्थता केंद्र में भेजा गया है।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले 

ऐसा नहीं है कि पत्नी द्वारा बलात्कार का ऐसा पहला मामला है।  मध्यप्रदेश में ही एक और मामला सामने आ चुका है।  पति ने अपनी कहानी बयान करते हुए कहा- ”

दर्दनाक होता है ऐसा सेक्स

मैंने सेक्स करने की पहली कोशिश सबसे पहले शालिनी के ही साथ की थी । उस समय मैं खुद सेक्स चाहता था । हालांकि हमारा सेक्स सामान्य नहीं था । ये दर्दनाक और आक्रामक हुआ करता था । हमारा पहला सेक्स लगभग पाँच घंटे तक हुआ और उसके बाद मुझे बुरी तरह दर्द होता रहा ।

हमारा सेक्स औसतन एक-दो घंटे तक होता था । सेक्स ऐसा होना चाहिए जो आपको अच्छा महसूस कराए लेकिन मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ । मुझे इसका पहले कोई अनुभव नहीं था ।मुझे लगता था कि ये शायद ऐसे ही होता है इसलिए मैं अपनी सहमति दे दिया करता था । लेकिन फिर एक दिन मैंने ‘ना’ कर दिया । मगर वो रुकी नहीं । उस वक़्त ये बलात्कार में बदल गया । वह मेरे लिंग को बुरी तरह मसलती थी । मुझे दर्द होता था । पर वो रुकी नहीं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments