कोडरमा। जिले के सतगावां थाना अन्तर्गत माधोपुर पुल के पास एक मारुति से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अर्टिगा वाहन कार के सीट में छिपाकर (नीचे बने तहखाने से) भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब समेत वाहन को भी जब्त किया गया है ।वही इस बाबत थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक सफेद रंग के शराब लदे अर्टिगा वाहन बासोडीह की ओर से बिहार नवादा की ओर जा रहा था। वाहन नंबर बी आर 21टी एम पी 01/9620 जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निर्देश के आलोक में मंगलवार की शाम वाहन चेकिंग के क्रम में अन्य वाहन की रुकवा कर वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था । उस दौरान ड्राइवर को धर दबोच लिया गया । उसमें एक औऱ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं ।पुलिस ने वाहन को जांच की तो जांच 5 कार्टून एम्प्रील ब्लू 375 एम एल का 120 बोतल, 3 कार्टून ऑफीसर चॉईस 750 एम एल का , 36 बोतल एवम् 02 कार्टून एम सी डॉल 375 एम एल का 48 बोतल कुल 10 कार्टून में 204 बोतल जप्त किया गया हैं । इस छापेमारी में एस आई किशोर घोष, ओम सिंह, महबूब आलम, चंदन कुमार, राजकुमार महाराज आदि लोग शामिल थे।
सतगावां में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार, वाहन भी जब्त
RELATED ARTICLES