Thursday 31st of July 2025 08:13:37 PM
HomeBreaking Newsमेरठ में ऑनर किलिंग: प्रेम संबंध के चलते मां ने बेटी का...

मेरठ में ऑनर किलिंग: प्रेम संबंध के चलते मां ने बेटी का गला घोंटा, सिर काटकर नहर में फेंका

मेरठ (उत्तर प्रदेश): एक दिल दहला देने वाले मामले में 17 वर्षीय छात्रा आस्था उर्फ तनिष्का की उसकी मां और परिजनों ने गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसका सिर धड़ से अलग कर नहर में फेंक दिया

घटना मेरठ के पारतापुर इलाके की है। छात्रा बारहवीं की छात्रा थी और एक युवक से प्रेम करती थी, जिससे उसके परिवार वाले नाराज़ थे।

पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर को लड़की की मां ने उसे प्रेमी से मोबाइल पर बात करते देखा, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद मां राकेश देवी ने गुस्से में आकर बेटी का गला घोंट दिया।

हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए मां ने अपने मायके वालों को बुलाया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे मामा, चचेरे भाई और अन्य परिजनों ने मिलकर छात्रा का सिर काटा और शव को कार में रखकर बहादुरपुर की नहर में फेंक दिया

गुरुवार को ग्रामीणों ने नहर में लड़की का सिरविहीन शव देखा और पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान उसके सलवार में मिले एक कागज पर लिखे मोबाइल नंबर से हुई।

मोबाइल नंबर से एक युवक विकास की पहचान हुई, जो नांगली गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह और आस्था एक साल से रिश्ते में थे और फेसबुक के ज़रिए उनकी दोस्ती हुई थी।

परिवार इस प्रेम संबंध से नाराज़ था। 28 मई को विकास आस्था से मिलने उसके घर गया था, जिसे देख परिवार और अधिक आक्रोशित हो गया।

पुलिस ने मां राकेश देवी, दो नाबालिग भाई, दो मामा (कमल और समरपाल सिंह), चचेरा भाई और एक दोस्त को हिरासत में लिया है।

पुलिस की पूछताछ में मां ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि शव को ठिकाने लगाने की योजना उसके मायके वालों ने बनाई

अब भी छात्रा का सिर नहीं मिला है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल के आसपास करीब एक किलोमीटर तक तलाशी की है।

SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और एक संदिग्ध कार की भी पहचान की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments