
RANCHI : समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर झारखंड के होमगार्ड जवान एक बार फिर से सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को सैकड़ों होमगार्ड जवान एक साथ जुटे और मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया. मौके पर झारखंड होमगार्ड जवान के तरफ से हेमंत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की गई. ऐसी परिस्थिति में जवानों ने सरकार को बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.
होमगार्ड जवानों को मिले राज्य कर्मचारी का दर्जा
होमगार्ड जवानों की माने तो सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार पुलिस कर्मियों की तरह उन्हें भी वेतन और अन्य सुविधाएं दी जानी चाहिए. वहीं स्वयंसेवी एक्ट में संशोधन करते हुए होमगार्ड जवानों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलना चाहिए. होमगार्ड जवानों का यह भी कहना है कि झारखंड राज्य के सभी होमगार्ड जवानों की ड्यूटी सुनिश्चित होना चाहिए. इसके साथ ही 60 वर्ष की आयु सीमा समाप्त होने पर एक मुश्त भुगतान की मांग होनी चाहिए.