इज़राइल में मंगलवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को अवरुद्ध कर बंधकों की रिहाई और युद्धविराम की मांग की। वहीं गाज़ा में लगातार हवाई हमलों और खाद्य संकट के बीच हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ताज़ा हमलों में 16 फ़िलिस्तीनियों की मौत हुई है, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हाल के दिनों में कुपोषण और भूखमरी से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। युद्ध में अब तक 62,819 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें लगभग आधे महिलाएं और बच्चे हैं।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई के लिए वार्ता का दावा किया है, लेकिन अभी तक औपचारिक बातचीत शुरू नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए “होस्टेज डील नाउ” के बैनर तले देशभर में विरोध प्रदर्शन तेज़ कर दिए हैं।
इस बीच, इज़राइली सेना ने रामल्ला में भी छापेमारी की, जिसमें 58 लोग घायल हुए। वेस्ट बैंक में भी हिंसा और बस्तियों के हमले बढ़ते जा रहे हैं।