गंगा नारायण सिंह के BJP में शामिल कराकर बाबूलाल ने एक तीर से दो शिकार किए हैं। पहला, मधुपुर में NDA वोटों को बंटने से रोका और दूसरा, अगले विधानसभा चुनाव के लिए देवघर, सारठ और गिरिडीह के एक समाज को अपने साथ जोड़ लिया।
मधुपुर में तमाड़ का इतिहास दोहराया जाएगा
बाबूलाल ने कहा कि सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरकार के जनविरोधी कार्यकलाप और जनता की नाराजगी को भांपते हुए व चुनाव की हार के डर से अपने प्रत्याशी को विधायक बनने के पूर्व ही मंत्री बना दिया। किन्तु झामुमो तमाड़ की हार भूल गयी है। शिबू सोरेन मुख्यमंत्री होते हुए भी चुनाव हार गए थें। मधुपुर में भी यही होने वाला है ।
BJP के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करूंग- गंगा नारायण सिंह
गंगा नारायण सिंह ने कहा कि गांव, गरीब व किसान की निस्वार्थ सेवा के लिए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया है। भाजपा की सिपाही होने के नाते निस्वार्थ कार्य करूँगा। अटल बिहारी बाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानता हूँ। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास,संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा भाजपा का सिपाही होने के नाते पूरी ईमानदारी, पूरे विश्वास और निष्ठा के साथ कार्य करूँगा।
कहीं हिंदू बनाम मुस्लिम न हो जाए मधुपुर By-election ?
गंगा नारायण सिंह के आने से BJP-AJSU के वोटर एकजुट होंगे ये तय है। लेकिन हफीजुल हसन को जीतने के लिए यादव-मुस्लिम-आदिवासी वोटर्स को एकजुट करना होगा । ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान अन्नपूर्णा देवी, रामचंद्र चंद्रवंशी, बाबूलाल की तिकड़ी को खूब पसीना बहाना होगा । इसके अलावा ब्राह्मण वोट किसकी तरफ जाता है, ये महत्वपूर्ण होगा।