Hindustan Copper: शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक्स में तब एक्शन देखने को मिलता है, अगर कोई ट्रिगर या कोई खबर कंपनी से संबंधित आई हो. ऐसे में कॉपर माइन करने वाली सरकारी कंपनी हिंदुस्तान कॉपर के शेयर पर निवेशकों की नजर रह सकती है. कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 30 जून को कंपनी को बोर्ड की बैठक है और इस बैठक में पूंजी जुटाने को लेकर चर्चा हो सकती है. बता दें कि हिंदुस्तान कॉपर 500 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने पर फोकस कर रही है और इसी सिलसिले में कंपनी की बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया है.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी QIP के जरिए 500 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाएगी. QIP यानी कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट. कंपनी इस प्रक्रिया के माध्यम से पूंजी जुटाने पर फोकस करेगी.
googletag.cmd.push(function() {
googletag.defineSlot(‘/11440465/Zeebiz_Hindi_Web/Zeebiz_Hindi_AS_Inarticle_1_300x250’, [300, 250] , ‘div-gpt-ad-AS-Inarticle-1’).addService(googletag.pubads());
googletag.display(‘div-gpt-ad-AS-Inarticle-1’);
});
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बीएसई (BSE) को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी 9,69,76,680 शेयरों के जरिए पूंजी जुटाएगी. प्रति शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए होगी. इसके जरिए कंपनी 500 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने पर फोकस कर रही है.
आज के ट्रेडिंग सेशन (सोमवार, 27 जून) की बात करें तो ये शेयर पौने तीन परसेंट की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. कंपनी का शेयर 87 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है, यानी कि इस शेयर की कीमत 100 रुपए से भी कम है. इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 159.30 है, जबकि 52 वीक लो का लेवल 81.20 रुपए है, यानी कि मौजूदा समय में ये शेयर अपने 52 वीक लो लेवल के पास ही ट्रेड कर रहा है.