सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश District court के एक जज साहब हाइवे से बिना Toll दिए गुजर रहे थे । कुछ टोल वालों ने जज साहब के रुतबे को देखते हुए उनसे Toll Tax नहीं लिया , लेकिन बरेली-मुरादाबाद रोड के बीच स्थित टोल प्लाजा पर उनका सामना एक अड़ियल किंतु इमानदार कर्मचारी से हो गया। इसके बाद उस कर्मचारी ने जज साहब की जो लानत-मलामत की उसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आप भी जज साहब और Toll प्लाजा के कर्मचारी की पूरी बात सुनें।