Monday 15th of September 2025 12:47:52 AM
HomeBreaking Newsपटना में विधानसभा में मारपीट, डाकबंगला चौराहे पर पथराव, तेजस्वी और तेज...

पटना में विधानसभा में मारपीट, डाकबंगला चौराहे पर पथराव, तेजस्वी और तेज प्रताप हिरासत में

बड़ी खबर पटना के डाकबंगला चौराहे से आ रही है । जहां विधानसभा का घेराव करने निकले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । इससे पहले RJD विधायकों और मार्शल के बीच विधानसभा में जमकर मारपीट हुई, इसमें दोनों तरफ के कई लोग घायल हुए हैं।  पटना के डाकबंगला चौराहे पर भी RJD समर्थकों और पुलिस के बीच पथराव हुआ ।

RJD की महिला कार्यकर्ता को जबरन उठाकर ले जाती पुलिस
RJD की महिला कार्यकर्ता को जबरन उठाकर ले जाती पुलिस

तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को पुलिस वैन में बैठाकर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल ले जाया जा रहा है । बता दें कि राजद के विधानसभा मार्च के दौरान भारी बवाल देखने को मिला है । बड़ी तादाद में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी के कार्यकर्ता विधानसभा घेरने निकले थे । जेपी गोलंबर के पास से पुलिस की तरफ से लगाई गई बैरिकेडिंग को इन्होंने तोड़ दिया था, लेकिन डाक बंगला चौराहे पर इस विधानसभा मार्च को पुलिस ने रोक लिया सबसे पहले यहां वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया ।

आरजेडी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं की तरफ से पुलिस पर पत्थरबाजी भी की गई । आरजेडी के विधानसभा मार्च के दौरान पूरा डाक बंगला इलाका क्षेत्र में तब्दील होता दिखा ।

तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को हिरासत में लिया गया
तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को हिरासत में लिया गया
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon