Tuesday 22nd of October 2024 03:47:59 PM
HomeBreaking NewsTMC नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पथराव, धरने पर बैठी ममता बनर्जी

TMC नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पथराव, धरने पर बैठी ममता बनर्जी

*बंगाल के दो मंत्री व दो विधायक सीबीआई की गिरफ्त में*

*ममता पहुंची सीबीआई दफ्तर , दी चुनौती , कहा , मुझे भी गिरफ्तार करो*

कोलकाता  के CBI दफ्तर के अंदर दाखिल होतीं ममता बनर्जी
कोलकाता के CBI दफ्तर के अंदर दाखिल होतीं ममता बनर्जी

कोलकाता । राज्यपाल के इजाज़त देने के बाद ही यह उम्मीद की जा रही थी कि ममता मंत्रिमंडल के सदस्य अरेस्ट होंगे। अभी शपथ ग्रहण के चंद दिन ही हुए थे कि सीबीआई ने नारद स्टिंग की फ़ाइल खोल दी और ममता के करीबी माने जानेवाले दो मिनिस्टर फिरहाद हाक़िम बॉबी और सुब्रतो मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया। शुभेंदु के पार्टी छोड़ने के बाद बॉबी हाकिम सीएम के राइट हैंड बन गए थे।

नारद घूस कांड में पश्चिम बंगाल के मंत्री फ़िरहाद हक़ीम और सुब्रत मुखर्जी की गिरफ़्तारी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ख़ुद सीबीआई दफ़्तर पहुँच गईं और अफ़सरों को चुनौती देते हुए कहा कि वे उन्हें गिरफ़्तार करें। विधायक मदन मित्र , शोभन चटर्जी भी अरेस्ट हुए हैं।

नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करते TMC समर्थक
नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध करते TMC समर्थक

केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने इसके पहले सोमवार सुबह फ़िरहाद हक़ीम को कथित नारद घूस कांड में गिरफ़्तार कर लिया। वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नजदीक समझे जाते हैं और इस बार के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर कोलकाता पोर्ट से चुने गए हैं।

सीबीआई मदन मित्रा और शोभन देव चट्टोपाद्याय को भी कोलकाता स्थित केंद्र सरकार के परिसर निज़ाम पैलेस ले गई है, जहाँ उनसे पूछताछ की जा रही है। ये तीनों ही तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने बीते दिनों ही सीबीआई को इसकी इजाज़त दी थी।
टीएमसी ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराकर , सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग करने के बाद भी जब मोदी-शाह सत्ता हासिल नहीं कर पाए तब गवर्नर को आगे कर एक चुनी हुई सरकार को परेशान कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments