पूरे देश में सबसे भ्रष्ट सरकार झारखंड में- अमित शाह

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देवघर के बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देवघर के बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की

देवघर । झारखंड के देवघर के विजय संकल्प रैली में अमित शाह राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर बरसे। उन्होने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार अगर कहीं चल रही है तो वो झारखंड में है। अमित शाह यहीं नहीं रुके, उन्होने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड का पैसा लूटकर दिल्ली में बैठे अपने मालिकों तक पहुंचा रहे हैं।

झारखंड में ट्रकों और रेलवे से खनन की लूट

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई भ्रष्टाचार करता है तो वो हाथों से करता है, लेकिन झारखंड में तो ट्रकों और रेलवे वैगन से लूट हो रही है। अमित शाह ने कहा कि झारखंड की जनता अपने संसाधनों को दोनों हाथों से इस तरह लुटने नहीं देगी। आने वाले चुनाव में जनता सोरेन परिवार को सबक सिखाएगी।

संथाल की डेमोग्राफी बदल रही है- गृहमंत्री

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि संथाल परगना की डेमोग्राफी बदल रही है…बड़ी संख्या में घुसपैठिए झारखंडियों की जमीन कब्जा कर उसमें बस रहे हैं। आदिवासी बहन-बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि रुबिका पहाड़िया की हत्या करने वालों को क्या सजा मिली ? अंकिता को जिंदा जलाने वालों के साथ कठोर कार्रवाई क्यों नहीं की गई ? मारुति तिर्की को पेड़ से लटकाने वालों को सजा कब मिलेगी? गृहमंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन सिर्फ वोटबैंक की राजनीति के कारण मुस्कुरा कर घुसपैठियों का स्वागत कर रहे हैं। आदिवासी मुख्यमंत्री ने आदिवासियों के लिए क्या किया, उसका जवाब दें।

अमित शाह ने की निशिकांत दूबे की तारीफ

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गोड्डा के सांसद निशिकांत दूबे केन्द्र से लड़कर अपने क्षेत्र में विकास की योजनाएं लाते हैं। उन्होने कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र में नेशनल हाइवे का जाल बिछा, रेलवे नेटवर्क का विकास हुआ, देवघर एम्स बना, विश्वस्तरीय एयरपोर्ट बना, जसीडीह में सॉफ्टवेयर पार्क तैयार है और अब नैनो यूरिया कारखाना बनकर तैयार है। अगर बगल के राजमहल संसदीय क्षेत्र में भी इतना काम होते देखना चाहते हैं तो कमल खिलाकर दिल्ली भेजें ।

देवघर के बाबा मंदिर में गृहमंत्री अमित शाह के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे और झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख
देवघर के बाबा मंदिर में गृहमंत्री अमित शाह के साथ गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे और झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख
%d bloggers like this: