Thursday 25th of December 2025 12:51:59 PM
HomeViral Newsसत्ता के नशे में मतवाले हाथी की तरह व्यवहार कर रही है...

सत्ता के नशे में मतवाले हाथी की तरह व्यवहार कर रही है हेमंत सरकार

दीपक प्रकाश ने कहाः

महिलाओं के कपड़े फाड़े, मुझे और बाबूलाल मरांडी को टारगेट कर लाठिया बरसाई

हमारा मार्च शांतिपूर्ण था, ट्रैफिक को परेशानी न हो, इसका भी ख्याल रखा 

पहले से उन्होने प्लान बनाकर रखा था कि लाठीचार्ज कहां करना है ?

पुलिस ने महिलाओं को टारगेट कर उनपर हमला किया

महिला- ओबीसी और अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर पीटा गया

प्रशासन ने पहले से तय कर लिया था कि कहां पर और किनपर लाठीचार्ज करना है- दीपक प्रकाश
पहले से तय कर लिया था कि कहां पर और किनपर लाठीचार्ज करना है- दीपक प्रकाश

रांची । संघर्ष का नाम ही भाजपा है। विधानसभा में जो जांच कमिटी बनी है वह भाजपा के इस संघर्ष के कारण बनी है। हमारे कार्यकर्ता के पास कोई लाठी नही थी। फिर भी मुकदमा भाजपा पर किया गया। जनता देख रही है कि किस बेदर्दी के साथ लाठी से घायल कर हम पर मुकदमा किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज किया, वो भी एक दिन पहले की तारीख के दिन। यह केस वैसे सीओ के तरफ से किया गया जो रांची सदर का है और वह घटनास्थल पर मौजूद भी नहीं था।  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान ये बातें कही ।

शिबू सोरेन के कोयला मंत्री रहते कोल इंडिया का कितना बकाया था, क्या उस वक्त डीएमएफ का पैसा आता था ?

राज्यसभा सदस्य और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन से पूछा है कि कांग्रेस के शासन काल में कोल इंडिया का कितना बकाया कितना था ?  गुरुजी के कार्यकाल के समय कोल इंडिया का कितना बकाया था ? जब कि गुरुजी उस वक्त केन्द्र में मंत्री थे। उस वक्त के कालखण्ड में क्या डीएमएफ का पैसा आता था क्या ? जहां खनिज संपदा है वहां के विकास के लिए कितना पैसा आया इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिए ?  उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केन्द्र पर दोष मढ़ कर जनता के साथ छल नहीं कर सकती।

राजनीति से संन्यास कब ले रहे हैं हेमंत सोरेन ?

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केन्द्र पर दोष मढ़ कर जनता के साथ छल नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री ने अपने चुनाव के समय कहा था कि हर वर्ष 5 लाख युवाओं को नौकरी दी जायेगी, नहीं तो बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा नहीं तो हेमंत सोरेन राजनीति से सन्यास ले लेंगे। जनता जानना चाहती है कि हेमंत सोरेन कब राजनीति छोड़ रहे है ?

बार-बार न्यायालय की फटकार के बाद भी शर्म नहीं

उन्होंने कहा कि न्यायपालिका ने भी जेपीएससी के चेयरमैन पर टिप्पणी की है कि रोजगार के मामले में जेपीएससी कार्य नहीं कर रही है और न ही जेएसएससी कर रही है। राज्य सरकार अपनी असफलता को छिपाने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है। यहां मात्र 28 प्रतिशत ही टीकाकरण किया गया है। रुपा तिर्की हत्याकांड मामले में पुलिस अनरगल बयानबाजी कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments