
कोडरमा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर कोडरमा में सेवा और समर्पण अभियान की शुरुआत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार के अंदर कानून व्यवस्था की स्थिति इसलिए खराब है क्योंकि उन्होने पुलिस को बालू, कोयला, पत्थर आदि के अवैध कारोबार से वसूली के काम लगा रखा है। पुलिस को तो अपने ऊपर के अधिकारियों को ये हिसाब देना पड़ता है कि इस महीने कितना कलेक्शन हुआ। ऐसे में बेचारी पुलिस के पास समय कहां बचता है कि वो कानून व्यवस्था ठीक करे ।
राजधानी में पत्रकारों पर लगातार हो रहे हैं हमले
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राजधानी रांची का हाल ये है कि वहां पत्रकारों पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं। बैजनाथ महतो का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार राहुल पांडेय पर जानलेवा हमला किया गया। इन लोगों के लिए सत्ता पाने का मतलब ही है कि जितना बन सके लूट लो। जिले के अंदर किसी पत्रकार ने अवैध खनन या पुलिस की वसूली पर कुछ लिखा तो देखिए कि ये लोग कैसे उसे मरवाने की साजिश में जुट जाते हैं । ऐसा लगता है मानो झारखण्ड में खनन माफिया राज चल रहा हो।
नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता न देते पर क्या कहा ?
बाबूलाल मरांडी ने स्पीकर द्वारा उनको नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता न देते के सवाल पर कहा कि भाजपा के विधायकों ने मुझे विधायक दल का नेता बनाया, जनता मुझे नेता मानती है, मेरे लिए यही बहुत है। झामुमो या उनका स्पीकर मुझे नेता न भी माने तो मुझे फर्क नहीं पड़ता ।

