
रांची । हेमंत सोरेन से बगावत करने वाले झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने शुक्रवार को रांची में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। वह झुकने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर झारखंड में स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर उनका आंदोलन जारी है और आगे भी जारी रहेगा।
शिबू सोरेन कहेंगे तो सिर काटकर दे दूंगा
लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपना भतीजा है। गलती करेगा तो मुझे डांटने का हक है। झामुमो विधायक ने यह भी कहा कि अगर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन कहेंगे तो सिर काटकर दे देंगे। उन्होने हेमंत सोरेन सरकार को नसीहत दी कि राज्य में तुरंत शराबबंदी लागू करें। कहा कि शिबू सोरेन भी झारखंड में शराबबंदी चाहते हैं। शराब के कारण आदिवासियों का विकास प्रभावित हो रहा है।
स्टीफन मरांडी पर जमकर बरसे
लोबिन हेम्ब्रम प्रेस वार्ता के दौरान झामुमो नेता स्टीफन मरांडी पर जमकर बरसे। उन्होने कहा कि स्टीफन मरांडी कितने घाट का पानी पी चुके हैं वो खुद बताएं। लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि स्टीफन मरांडी झारखंड मुक्ति मोर्चा की पैदाईश हैं। पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। वे हमें न सिखाएं कि मुझे किस मुद्दे पर बोलना है और किसपर नहीं।