रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर हवाईअड्डे पर राज्य सरकार के हेलिकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में हेलिकाप्टर के दोनों पायलट कप्तान पांडा और कप्तान श्रीवास्तव की मौत हो गई. इस दुर्घटना के संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दु:ख व्यक्त किया है और साथ ही पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करने का आश्वाशन दिया है.
दुर्घटना देर रात की बताई जा रही है. जब पायलट स्टेट हेलिकॉप्टर वीटी-सीएचजी पर सवार थे, जो रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर रनवे से दूर लेकिन टैक्सीवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना हेलिकाप्टर के अभ्यास उड़ान भरने के दौरान हुई.