ढाका: बांग्लादेश की हाउसिंग प्लॉट घोटाले में देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना और उनकी भतीजियों समेत 17 अन्य लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई बुधवार से ढाका की अदालत में शुरू हो गई। विशेष न्यायालय-4 के न्यायाधीश एम.डी. रबिउल आलम की अदालत में एंटी करप्शन कमीशन (ACC) की असिस्टेंट डायरेक्टर अफ़नान जनात केया ने बयान दर्ज कराया।
इससे पहले ACC के उप निदेशक एम.डी. सलाहुद्दीन ने भी इसी मामले से जुड़ा अपना बयान दर्ज कराया।
लंदन स्थित सांसद तुलिप सिद्दीक, जिन्होंने इस साल पूर्व में ट्रेजरी मंत्री पद से इस्तीफा दिया था, पर परिवार के लिए विशेष शक्तियों का उपयोग कर प्लॉट हासिल करने का आरोप है। हसीना और उनके परिवार ने आरोपों को लगातार नकारा है और इसे उनके खिलाफ orchestrated smear campaign बताया है।
11 अगस्त को तीन अन्य मामलों में हसीना, उनके पुत्र साजिब वाजेद जॉय और बेटी सैमा वाजेद पुतुल के खिलाफ भी कथित भ्रष्टाचार में बयान दर्ज करना शुरू हुआ।
जनवरी में ACC ने पुर्बाचल न्यू टाउन प्रोजेक्ट के तहत प्लॉट आवंटन में कथित अनियमितताओं के लिए छह मामले दर्ज किए। 25 मार्च को इन मामलों के चार्जशीट दाखिल किए गए और 31 जुलाई को कुल 29 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए।
77 वर्षीय हसीना पर अगस्त 2024 में छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलनों के बाद सत्ता से हटाए जाने के बाद कई मामले दर्ज किए ग

