Thursday 29th of January 2026 05:05:30 AM
HomeBreaking Newsस्वास्थ्य मंत्री ने कहा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा

विधानसभा के अगले सत्र में लाएंगे मेडिकल प्रोटेक्शन बिल- बन्ना गुप्ता
विधानसभा के अगले सत्र में लाएंगे मेडिकल प्रोटेक्शन बिल- बन्ना गुप्ता

धनबाद में डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत, चार डॉक्टरों पर केस दर्ज

धनबाद । धनबाद जिले में कथित लापरवाही के कारण नवजात की मौत के मामले में एक नर्सिंग होम के चार डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है । पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मृतक के पिता सुमित पाराशर ने धनबाद सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि अस्पताल के मालिक समेत चार चिकित्सकों की लापरवाही के कारण उसके बच्चे की मौत हो गई ।

नवजात की मौत की जांच के लिए मेडिकल टीम गठित

अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि पाराशर की पत्नी शालिनी को नौ सितंबर को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने बच्चे को जन्म दिया । शनिवार को उस बच्चे की मौत हो गई । धनबाद सदर थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि मजिस्ट्रेट की देखरेख में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया । उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को नर्सिंग होम में बच्चे की मौत के मामले में मेडिकल बोर्ड गठित करने को कहा गया है।

प्रशासन चिकित्सकों के खिलाफ- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की धनबाद इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर मेजर चंदन ने कहा कि डॉक्टर गंभीर मरीजों को बचाने की पूरी कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए चिंता का विषय है कि प्रशासन और पुलिस चिकित्सकों की कथित लापरवाही के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जबकि डॉक्टरों पर हमलों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.’ हाल ही में, धनबाद के एक अन्य डॉक्टर के खिलाफ भी बोकारो के एक मरीज के इलाज में लापरवाही के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई थी ।

जल्द लागू होगा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट- बन्ना गुप्ता

उधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कहना है कि विधानसभा के अगले सत्र में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट पास कराया जाएगा। इसके बाद यह कानून राज्य भर में लागू हो जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैंने शुरू से ही कहा था कि चिकित्सकों के चेहरे पर मुस्कान आएगी तभी मरीजों को बेहतर सेवा मिल सकेगी। इसके लिए सरकार काम कर रही हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments