झाबुआ: जिले के पेटलावद स्थित सिविल अस्पताल में कलेक्टर के नेतृत्व में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया. ये स्वास्थ्य शिविर आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. इस दौरान हेल्थ आईडी, आयुष्मान कार्ड, जनरल ओपीडी, महिला विशेषज्ञ, शिशु रोग, दन्त रोग, ईएनटी, नेत्र विभाग और अन्य सभी विभाग के चिकित्सक उपलब्ध रहे. कार्यक्रम में कलेक्टर के साथ जिले के सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
इस शिविर में मुख्य रूप से आम जनता को स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही जिले के स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित की जा रही जन सरोकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया गया. सम्पूर्ण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित करते हुए पेटलावद ब्लॉक द्वारा कुल 2307 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया.