Monday 20th of October 2025 11:13:20 PM
HomeBreaking Newsहजारीबागः युवक का अपहरण कर भाग रहे तीन अपहर्ता तीन घंटे के...

हजारीबागः युवक का अपहरण कर भाग रहे तीन अपहर्ता तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार

उज्जवल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला

हजारीबाग। जिले के कटकमसांडी मुख्य सड़क पर हटकौना घाटी से पप्पू यादव नामक युवक का अपहरण कर भाग रहे अपराधियों को कटकमसांडी पुलिस ने तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे की बताई जाती है। अपहृत युवक पप्पू यादव पियूष यात्री वाहन का चालक है।
बताया गया कि वह पियुष नामक सवारी गाड़ी में सवारी लेकर रोज की भांति हजारीबाग की ओर जा रहा था। इस बीच दो बाइक पर सवार तीन अपराधी पहले से घात लगाकर हटकौना घाटी में बैठे थे। चालक जैसे ही घाटी पर सवारी गाड़ी लेकर पहुंचा, अपराधियों ने चालक पप्पू यादव को गाड़ी से उतार अपनी बाइक पर बैठाकर हजारीबाग की ओर भाग गए।

बाद में अपराधी उसे लेकर बहिमर चौक से डांड़ होते हुए इचाक के रास्ते बरही की ओर भाग गए। अपहरण की खबर मिलते ही कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी दल-बल के साथ पीछा कर तीन अपराधियों को बरही-बरकट्ठा रोड पर धर दबोचा और अपहृत युवक को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि अपहर्ता पुलिस की गिरफ्त में हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। चालक के अपहरण के पीछे क्या वजह है, यह पूछताछ के बाद ही पता चलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments