हजारीबाग: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के घोषणा होने से लेकर लगातार दो महीनों तक इसकी व्यापक तैयारियों और शांतिपूर्ण मतदान एवं मतगणना संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाने वाले तमाम अधिकारियों, कर्मियों, पुलिस प्रशासन को उत्कृष्ट टीम भावना का परिचय देते हुए सफलतापूर्वक निर्वाचन को संपन्न कराने को लेकर जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
गुरुवार को उपायुक्त नैंसी सहाय ने अपने अधिकारियों और तमाम कर्मियों के लिए शुभकामना संदेश जारी किया. उपायुक्त ने कहा कि मतदान कार्यों में लगाए गए सभी अधिकारी, मैजिस्ट्रेट, कर्मी के प्रति आभार जताया और कहा कि बेहतर टीम भावना का परिणाम है कि यह महत्वपूर्ण कार्य संभव हो पाया है. साथ ही आगे भी अनेक चुनौतीपूर्ण कार्य आएंगे, जिसे इसी आत्मविश्वास और धैर्य से अपने कार्यों को अंजाम देने की उम्मीद जताई. उपायुक्त ने इस अवसर पर मीडिया कर्मियों को भी धन्यवाद दिया और कहा चुनाव के परिणाम के बेहतर कवरेज से लोगों को सही जानकारी मिलती रही. जनसंपर्क टीम की कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मियों के बदौलत मीडिया कर्मियों को सारी खबरें समय पर उपलब्ध कराई गई.