उज्जवल दुनिया संवाददाता (अजय निराला)
हजारीबाग। भाजपा और कांग्रेस समर्थक रैयतों के बीच मंगलवार को झड़प हो गयी। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं। इनका इलाज यहां शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हजारीबाग जिला अंतर्गत कटकमदाग प्रखंड की बानादाग साइडिंग का विरोध पिछले कई वर्षों से ग्रामीण कर रहे हैं। ग्रामीण इस बात को लेकर विरोध करते रहे हैं कि कोयले की ढुलाई की वजह से बानादाग साइडिंग इलाके में पड़ने वाले खोतों में धान की खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है।
विरोध ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया था। पिछले कई दिनों से इस विरोध ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया था। इसी क्रम में मंगलवार को सदर विधायक मनीष जायसवाल प्रभावित क्षेत्र में एक किसान कार्यालय का उद्घाटन करने गए थे, जहां कांग्रेस समर्थक किसान अपनी बर्बाद फसलों के मुआवजा के लिए आवेदन कर सकते थे। इसी कार्यक्रम के लिए सदर विधायक मनीष जायसवाल का काफिला बानादाग पहुंचा, तो चौक से भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर उन्हें कुसुंभा ले गए। यह देख साइडिंग से पीड़ित कांग्रेस समर्थक रैयत विधायक के पीछे-पीछे कुसुंभा पहुंच गए।
जब कुसुंभा गांव में सदर विधायक से कांग्रेस समर्थक रैयत ने अपील की कि हमारे बर्बाद धान की फसल का आकलन किया जाए तो आरोप है कि उनके एक प्रतिनिधि ने मना कर दिया। इससे कांग्रेस समर्थक रैयतों ने सदर विधायक के खिलाफ नारे लगाने लगे।दोनों ओर से थाने में आवेदन दिया गया है।
दोनों ओर से थाने में मारपीट की शिकायत
आरोप है कि इसी नारेबाजी के दौरान सदर विधायक के समर्थकों ने भाजपा के झंडे में लगे बांस के डंडे को खींचा और ग्रामीण के साथ रैयतों की भी पिटाई कर दी। देखते ही देखते ईट पत्थर भी चलने लगे। इस मारपीट में चार ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद बानादाग प्रभावित किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कटकमदाग थाने में आवेदन दिया गया है। इधर दूसरा पक्ष सदर विधायक के समर्थक रैयतों ने भी कटकमदाग थाने में मारपीट को लेकर थाना प्रभारी को आवेदन दिया है।
*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*
इस संबंध में पूछे जाने पर कटकमदाग थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव ने कहा कि
बानादाग मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस समर्थक रैयतों के बीच मारपीट हुई है। इसमें कुछ रैयत घायल भी हुए हैं। थाने में दोनों पक्ष से आवेदन दिया गया है। पुलिस अभी मामले की जांच-प्रड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।