उज्ज्वल दुनिया, पदमा(हजारीबाग)। पिछले 15 दिनों से लापता हजारीबाग के पदमा स्थित सूर्यपुरा की लड़की का शव गुरुवार को चतरा के मयूरहंड थाना क्षेत्र स्थित महीसा जंगल से बरामद किया गया है।
सूर्यपुरा निवासी नंद किशोर मेहता अपनी 16 वर्ष की पुत्री गंगा कुमारी की लापता होने की सूचना पदमा थाने और एसपी ऑफिस में दी थी।
उसकी तलाश की जा रही थी कि अचानक सूचना मिली कि मयूरहंड के महीसा जंगल में एक लड़की का अधजला शव पुलिस को मिला है। उसे हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
पिता ने उसकी पहचान उसके पैर देख कर की। परिजनों के अनुसार गंगा कुमारी का प्रेम प्रसंग अपने ही बहनोई से चल रहा था।
बहनोई ने उसे भगा कर उससे शादी भी कर ली थी। इसकी जानकारी जब परिजनों को मिली, तो गंगा के पिता ने अपने दामाद के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
न्यायालय ने लड़की को परिजनों के हवाले करते हुए दामाद को जेल भेज दिया था।
चार जुलाई को गंगा अपने घर से भाग गई और फिर परिजनों ने पदमा और इचाक थाने में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
बताया जाता है कि गंगा की बात मोबाइल से अपने जीजा और किसी युवक से होती रहती थी।
गुरुवार को जीजा ने फोन के माध्यम से अपनी ससुराल के लोगों को बताया था कि गंगा जिंदा लेकिन असुरक्षित है।
जिस नंबर से फोन आया था, पुलिस ने उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
इधर दूसरे फोन से बात करनेवाला एक अन्य युवक के मोबाइल का लोकेशन इचाक क्षेत्र बताया जा रहा है।