Wednesday 31st of December 2025 07:49:56 PM

जन

हाजी हुसैन अंसारी की प्रथम पुण्यतिथी पर श्रद्धांजलि अर्पित करते सु्पियो भट्टाचार्य
हाजी हुसैन अंसारी की प्रथम पुण्यतिथी पर श्रद्धांजलि अर्पित करते सु्पियो भट्टाचार्य

रांची । झामुमो के वरीय उपाध्यक्ष और झारखण्ड सरकार के तात्कालिन मंत्री स्व हाजी हुसैन अन्सारी की प्रथम पुण्यतिथि पर झामुमो राँची जिला समिति द्वारा लालपुर स्थित जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हाजी साहब सिर्फ मुस्लिम नेता नहीं थे बल्कि वे जन जन के नेता थे।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हाजी साहब झारखण्ड के मसीहा जगतगुरू आदरणीय शिबू सोरेन के सारथी थे । वह पार्टी में भी वरीय उपाध्यक्ष और झारखण्ड सरकार के भी वरीय मंत्री थे। उनके अन्दर सादगी कुट – कुट कर भरा हुआ था। उन्होंने अपने कामों जातिवाद को कभी हाबी नहीं होने दिया। वह जन – जन के नेता थे।

मौके पर जिलाध्यक्ष मुशताक आलम, केन्द्रीय सदस्य अफरोज अंसारी, कार्यवाहक जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, कलाम आजाद, संयुक्त सचिव आदिल इमाम, अल्पसंख्यक मोर्चा के केन्द्रीय उपाध्यक्ष कुदुस अन्सारी, महासचिव परविन्दर सिंह नामधारी, जिलाध्यक्ष आफताब आलम,जिला उपाध्यक्ष परवेज़ आलम गुड्डू, फरीद खान, अब्दुल्लाह हबीब, राकेश चौवे, राहुल वर्मा, असगर अली, असमुददीन अंसारी, वसीम कुरैसी आदि मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments