Sunday 14th of December 2025 10:55:49 AM
Homeair indiaग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: बेंगलुरु-ग्वालियर एयर इंडिया फ्लाइट की लैंडिंग...

ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: बेंगलुरु-ग्वालियर एयर इंडिया फ्लाइट की लैंडिंग में तकनीकी खराबी

ग्वालियर: शनिवार को बेंगलुरु से ग्वालियर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट (IX2742) में बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि बोइंग 474 विमान जब ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था, तभी अचानक “तकनीकी खराबी” आ गई और विमान रनवे पर असंतुलित हो गया। विमान में करीब 150 यात्री सवार थे।

यात्रियों के अनुसार, लैंडिंग के दौरान विमान जोर-जोर से हिलने लगा, जिसके कारण पायलट को विमान को दोबारा टेकऑफ करना पड़ा। दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश और भी खतरनाक रही, लेकिन किसी तरह विमान सुरक्षित उतर गया।

फ्लाइट सुबह 10:50 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरी थी और 1:30 बजे ग्वालियर पहुंची। यात्रियों ने बताया कि पहली लैंडिंग असफल होने के दौरान लाइफ जैकेट्स भी सीट से बाहर निकल आए, जिससे यात्रियों में और ज्यादा डर फैल गया।

एक यात्री ने नाराजगी जताते हुए कहा, “अगर कुछ हो जाता तो एयर इंडिया बस माला, अगरबत्ती और पैसा दे देती।” वहीं, एक महिला यात्री ने शिकायत की कि पूरे घटनाक्रम में पायलट की ओर से कोई संवाद नहीं हुआ।

कई यात्रियों ने संदेह जताया कि विमान के दाहिने पंख का फ्लैप नहीं खुला, जिसकी वजह से गति नियंत्रित नहीं हो सकी और लैंडिंग असामान्य रही। सभी यात्रियों ने एयर इंडिया और एयरपोर्ट प्राधिकरण को लिखित शिकायत देकर सख्त जांच और जिम्मेदारी तय करने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments