
पिछले हफ्ते गुजरात के 6 बड़े नगर निगम के नतीजे आए थे जिसमें BJP की एकतरफा जीत हुई थी। अब मंगलवार को गुजरात के स्थानीय निकायों के नतीजे भी आ गए। इसमें भी BJP की लगभग एकतरफा जीत हुई है और Congress का सूपड़ा साफ हो गया है।
पिछली बार इन चुनावों में बढ़त बनाने वाली कांग्रेस इस बार पूरी तरह साफ हो गई । इस शर्मनाक हार के बाद गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति (GPCC) के प्रमुख अमित चावड़ा और विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।
सभी 31 जिला पंचायतों में हुई BJP की जीत
देर शाम BJP की जीत का जश्न मनाने पार्टी मुख्यालय पहुंचे सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि अब तर के जो नतीजे और रुझान आए हैं उसके अनुसार सभी 31 जिला पंचायतों में भाजपा की जीत हुई है। उन्होने कहा कि राजनीतिक पंडित कहते थे कि भाजपा सिर्फ शहरों में मजबूत है। उनको मैं अब बता देना चाहता हूं कि भगवा पताका पूरे आन-बान और शान के साथ सभी पंचायतों, जिला मुख्यालयों से लेकर गुजरात के गांव-गांव में लहरा रहा है।
जिला पंचायत की 980 में से 775 पर भाजपा को मिली जीत
शाम 6 बजे तक आए नतीजों में 31 जिला पंचायतों में 980 सीटें थी जिसमें BJP ने 775 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस को 164, आम आदमी पार्टी को 02, बसपा एक और बाकी निर्दलीय को जीत मिली।
तालुका पंचायत के नतीजे
गुजरात के 231 तालुका में 4,774 सीटों पर चुनाव हुए । इसमें से BJP को 3262 सीटें और कांग्रेस को 1,209 सीटों पर जीत मिली । निर्दलीय को 112, आम आदमी पार्टी को 31 और अन्य के हिस्से में 16 सीटें आईं ।
म्यूनिसिपल्टी में भी भाजपा का जलवा
गुजरात की 81 municipalities में 2,720 सीटों र चुनाव हुए, जिसमें BJP को 2,043 सीटों पर जीत मिली । कांग्रेस को महज 378 सीटों से संतोष करना पड़ा। निर्दलीय को 169 सीट, AAP को 09, BSP को 06 और अन्य को 24 सीटों पर जीत मिली।
2015 में कांग्रेस को मिली थी जीत
2015 चुनावों की बात करें तो 31 जिला पंचायतों में से 23 पर कांग्रेस जीती थी । वहीं 2015 में 230 तालुका पंचायतों में से 145 पर कांग्रेस को जीत मिली थी। इस बार कांग्रेस का पूरी तरह सफाया हो गया ।