Sunday 22nd of December 2024 09:18:49 PM
HomeBreaking NewsGST के विरोध में 8 करोड़ व्यवसाइयों का Bharat Band असरदार

GST के विरोध में 8 करोड़ व्यवसाइयों का Bharat Band असरदार

8 करोड़ व्यवसायियों ने किया है भारत बंद का आह्वान

बार-बार GST के नियम बदलने से देश के व्यवसायी बेहद नाराज़ हैं । जबतक वे GST के एक नियम समझते हैं, सरकार कुछ और संशोधनों के साथ आ जाती है । इसके खिलाफ Confederation of All India Traders (CAIT) ने आज (26 फरवरी) को भारत बंद (Bharat Band) का आह्वान किया है ।

सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे प्रतिष्ठान

CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की भारत बंद (Bharat Band) के दौरान 26 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक सभी व्यापारी अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे, इसके अलावा सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए 1500 जगहों पर सांकेतिक धरना दिया जाएगा । आज यानि 26 फरवरी को कोई भी कारोबारी GST Portal पर login नहीं करेगा ।

GST को आसान बनाने की मांग

CAIT के मुताबिक भारत बंद (Bharat Band) के दौरान होलसेल और रिटेल बाजार पूरे तरह बंद रहेंगे । जरूरी सामानों की बिक्री करने वाली दुकानों को बंद में शामिल नहीं किया गया है । रिहायशी कॉलोनियों में लोगों की जरूरतों को पूरा करने वाली दुकानें को भी इससे बाहर रखा गया है । CAIT का कहना है GST टैक्स सिस्टम आसान होने के बजाय उलझन बढ़ाने वाली हो गई है । वे GST पर भी अलोकतांत्रिक होने का आरोप लगा रहे हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments