झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को कोरोना पॉजीटिव होने के बाद मेडिका में भर्ती कराना पड़ा । इस तरह CMO के बाद अब राजभवन भी कोरोना की जद में आ गया है।

सीएम ऑफिस के पांच अफसर भी कोरोना पॉजीटिव
सीएम के आवासीय कार्यालय (CMO) के पांच अफसर-कर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये थे। CM के आवासीय कार्यालय में तैनात जिन लोगों के कोरोना संक्रमित होने का पता चला है, उनमें अशोक कुमार सिन्हा, कमलेश कुमार, संजीव कुमार, घनश्याम और जयकुमार शामिल हैं।
सिंदरी विधायक को एयरलिफ्ट कर हैदराबाद ले जाया गया
धनबाद के सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो कोरोना संक्रमित हुए थे। उनका धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में इलाज चल रहा था। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद शनिवार को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर हैदराबाद ले जाया गया।