Thursday 18th \2024f April 2024 06:22:32 AM
HomeBreaking Newsसभी किसानों को केसीसी और सॉयल हेल्थ कार्ड देगी सरकार

सभी किसानों को केसीसी और सॉयल हेल्थ कार्ड देगी सरकार

कृषि मंत्री बादल ने कहा कि राज्य के किसानों को संपन्न बनाने तथा रिकॉर्ड कृषि उत्पादन की दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है । इसी के तहत सभी किसानों का सॉयल हेल्थ कार्ड और केसीसी उपलब्ध कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने व यूरिया की समयबद्ध सप्लाई के लिये कृषि विभाग ने पूर्व से तैयारी कर रखी थी, उसे अब अमलीजामा पहनाया जा रहा है । वह नेपाल हाउस स्थित एनआईसी में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला में राज्य के सभी जिला कृषि पदाधिकारियों और विभाग से जुड़े पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे ।

कृषि पदाधिकारियों और विभाग से जुड़े पदाधिकारियों को संबोधित करते कृषि मंत्री
कृषि पदाधिकारियों और विभाग से जुड़े पदाधिकारियों को संबोधित करते कृषि मंत्री

किसानों की कर्ज माफी के लिए बैंकों को दिये 980 करोड़
बादल ने कहा कि अब तक 2 लाख 46 हजार किसानों की कर्ज माफी के लिये बैंकों को 980 करोड़ रुपये कृषि विभाग ने उपलब्ध करा दिये हैं . मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कृषि विभाग इस बार पूरी तरह से कमांडिंग मोड में है । उम्मीद है कि पांच साल के इस कार्यकाल में सरकार राज्य के 24 लाख किसानों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने में सफलता हासिल करेगी । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र में कई क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं और आगामी वर्षों में हम देश के उन चुनिंदा कृषि प्रदेशों में शामिल होंगे, जो कृषि उत्पादन के क्षेत्र में खास स्थान रखते हैं ।

 

कृषकों को योजनाओं का मिले लाभ: कृषि सचिव
कार्यशाला में विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दिकी ने कहा कि किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिये पदाधिकारी, कृषि मित्र और जनसेवक किसानों से मिलें और उनकी जरूरतों के मुताबिक कृषि उत्पादन के संसाधन उपलब्ध करायें । उन्होंने कहा कि जनसेवक अब जिला कृषि पदाधिकारी के अधीन रहेंगे । सिद्दिकी ने कहा कि फसल राहत योजना के तहत किसानों का रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें, ताकि फसल का नुकसान होने पर उसकी भरपाई की जा सके । वहीं हॉर्टीकल्चर के लिये प्रोग्रेसिव किसानों को ई- मार्केटिंग से जोड़ने का निर्देश दिया ।

कृषि सचिव ने कहा कि खेती योग्य जमीन के दायरे को बढ़ाना है । राज्य में करीब 10 लाख हेक्टेयर के गैप को कम करने की जरूरत पर बल दिया । साथ ही किसानों को मल्टीक्रॉपिंग के लिये प्रोत्साहित करने और उनकी मांग के अनुरूप बीज, खाद और कृषि यंत्र उपलब्ध कराने का प्रयास करने का निर्देश दिया ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments