
पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने अपर बाजार में व्यवसायियों से मुलाकात की। 17 दुकानों को सील करने के मामले में व्यवसायी आंदोलनरत हैं। इस दौरान रघुवर दास ने नगर आयुक्त से बातचीत कर कार्रवाई रोकने को कहा।
उन्होंने कहा कि यहां बहुत पुराने भवन बने हुए हैं, उन्हें रेगुलराइज करने की आवश्यकता है। सालों बाद तोड़फोड़ संभव नहीं है। नगर निगम तत्कालीन रेगुलराइज करने की दिशा में कार्य करे। उन्होंने इन दुकानों में कार्यरत सभी कर्मियों से भी मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान चेंबर के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।