पटना:
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) ने एनडीए (NDA) से रिश्ता तोड़ते हुए बिहार की सियासत में नया मोड़ ला दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने पटना के बापू ऑडिटोरियम में अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित संकल्प सम्मेलन में इसका ऐलान किया।
“कल तक हम NDA में थे, लेकिन आज से नहीं हैं,” – पशुपति पारस
उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू ने RLJP को लगातार नजरअंदाज किया, खासकर 2024 लोकसभा चुनावों के दौरान। “हमारे लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी गई, जबकि हम 2014 से निष्ठा से गठबंधन में थे,” पारस ने कार्यकर्ताओं से कहा।
लालू को सराहना, नीतीश पर हमला:
RLJP प्रमुख ने लालू प्रसाद यादव की तारीफ करते हुए उन्हें “पुराना मित्र” बताया और उनके साथ व्यक्तिगत संबंधों को मजबूत बताया। वहीं नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए बोले कि अब उनकी “मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती।”
“दलितों को शराबबंदी कानून में फंसाकर जेल में डाला जा रहा है,” – पारस ने आरोप लगाया।
243 सीटों पर चुनाव की तैयारी:
पारस ने कहा कि RLJP अब बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। साथ ही साफ किया कि पार्टी अब उस गठबंधन के साथ जाएगी, जो उसे सम्मान और प्रतिनिधित्व देगा।
प्रिंस राज का ‘बड़े भाई’ पर वार:
राज्य अध्यक्ष प्रिंस राज ने नाम लिए बिना चिराग पासवान पर हमला बोला। “बड़ी मां के नाम पर हेलिकॉप्टर शूट कराने वाले अब दलितों के नेता बनने का दिखावा कर रहे हैं,” उन्होंने कहा और लोगों से ऐसे नेताओं से सावधान रहने की अपील की।