उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग(संदीप सिन्हा)। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें परीक्षा शुल्क में 25% की रियायत देने की अधिसूचना जारी की गई है।
कोरोना काल में विनोबाभावे विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से लिया गया यह निर्णय बेहद सराहनीय और विद्यार्थियों को राहत देनेवाला माना जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए विभावि के पीआरओ डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि परीक्षा परिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
वीसी चैंबर में शनिवार को रजिस्ट्रार डॉ एमके सिंह ने बताया कि स्नातक, स्नातकोत्तर और स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के औड सेमेस्टर के विद्यार्थी इस निर्णय का लाभ ले सकेंगे।
लेकिन जिन्हें प्रोन्नति दी गई है, वही इस छूट के हकदार होंगे। विद्यार्थियों की ओर से पूर्व में जमा किए गए परीक्षा शुल्क को अगले सत्र में समायोजित कर दिया जाएगा।
रजिस्ट्रार ने यह भी बताया कि बीएड तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी अब ऑनलाइन टीचिंग प्रैक्टिस करेंगे।
बीएड कॉलेज के सभी प्राचार्यों को इसकी सूचना प्रेषित कर दी गई है। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।